बागबाहरा/ धान खरीदी में बड़ा घोटाला: बाघामुडा उपार्जन केंद्र से 40.96 लाख का धान गायब, समिति प्रभारी पर FIR की मांग
महासमुंद | बागबाहरा ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाघामुडा (पंजीयन क्रमांक 1064) के धान उपार्जन केंद्र में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच में 3304 कट्टा धान कम पाए जाने से शासन को लगभग 40 लाख 96 हजार 960 रुपये की आर्थिक क्षति होने की पुष्टि हुई है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की शाखा मुनगासेर के शाखा प्रबंधक सेवकराम चंद्राकर द्वारा थाना कोमाखान में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर समिति प्रभारी प्रेमसिंग ध्रुव के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा के आदेश पर डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रिकॉर्ड में उपार्जन केंद्र में 1,25,878 कट्टा धान उपलब्ध होना दर्शाया गया, जबकि भौतिक सत्यापन में केवल 1,22,574 कट्टा धान मौके पर पाया गया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 3304 कट्टा (1321.6 क्विंटल) धान गायब है। समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति कट्टा की दर से यह राशि 40,96,960 रुपये बैठती है।
जांच प्रतिवेदन एवं पंचनामा के आधार पर यह पाया गया कि समिति प्रभारी प्रेमसिंग ध्रुव द्वारा वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।
शाखा प्रबंधक द्वारा संबंधित दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर धारा 316(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।



