सिंघोडा में पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने व्यक्ति से की मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी, अपराध दर्ज
थाना सिंघोडा क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बात को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
थाना सिंघोडा में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ पुलिस कर्मी ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2026 को प्रार्थी मोहन सोना पिता बचन सोना उम्र 45 वर्ष निवासी बाजार पारा सिंघोडा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रार्थी ने बताया कि आज सुबह लगभग 07:00 बजे गांव के ही दिनेश सोना, सेतलाल सोना एवं भोजराज गोड द्वारा पुरानी बात को लेकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की गई। इसी दौरान आरोपी दिनेश सोना ने हाथ में पहने हुए कड़ा से प्रार्थी के सिर एवं चेहरे पर वार किया, जिससे सिर, आंख एवं चेहरे में चोट आई तथा खून निकलने लगा।
घटना को प्रार्थी की पत्नी सुभाषनी सोना एवं पुत्र सुनील सोना ने देखा तथा बीच-बचाव किया।
आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 115(2), 296, 351(2) एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।



