प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल के नौ साल पूरे होने पर देश भर में जनसंपर्क महा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्णिया विधान सभा में लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के यशस्वी नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही ‘टिफिन बैठक’ के क्रम में बसना विधानसभा के पिथौरा मंडल ग्राम सिरको बांध में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सकारात्मक चर्चा संपन्न हुआ।प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत आज विकास की यात्रा पर अविराम गतिमान है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी बसना विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा जी,जिलाउपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र त्रिपाठी जी,श्री रमेश अग्रवाल जी, पूर्व विधायक सरायपाली श्री त्रिलोचन पटेल जी एवं श्री रामलाल चौहान जी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।



