महासमुन्द -/ अकेली महिला से छेड़छाड़ और दिन दहाड़े लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
महासमुन्द
महासमुन्द पुलिस ने 23/08/2023
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में थाना बागबहरा की कार्यवाही
बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है दिन दहाडे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो की 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा की गयी गिरप्तारी है आरोपियो के कब्जे से लुट की रकम 7300 रूपये एवं सोने की टाप्स कीमती 7000 रूपये बरामद
वारदात मे प्रयुक्त चाकू और मोटर सायकल आरोपियों के कब्जे से जप्त।
पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 22/08/23 के दोपहर करीब 12.30 बजे प्रार्थीया खाना खाने की तैयारी कर रही थी उसी समय कुछ अज्ञात लड़को द्वारा जबरदस्ती प्रार्थीया घर में घुसकर गले में चाकू अड़ाकर नगदी 7000 रूपये और कान मे पहने सोने के टाप कीमती 7000 रूपये को लूट लिये और प्रार्थीया को बेईज्जत करने की नियत से हाथ लगाकर गंदी हरकत किये है

कि प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्र 136/2023 धारा 394 ,398 ,450 ,354 ,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। लूट जैसी गंभीर अपराध व महिला संबंधित अपराधिक गतिविधियों पर गंभीरता पूर्वक रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे विवेचना और आरोपी पता साजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला की लूट की वारदात करने वाले कुछ आरोपी ग्राम टेका जंगल की ओर भाग गये है और कुछ आरोपी बागबाहरा की ओर गये है जिससे अलग अलग टीम तैयार कर आरोपियों की पता साजी हेतु थाना बागबाहरा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बोकरामुडा जंगल की ओर रवाना हुए थे की एक संदेही अपने मोटर सायकल से आ रहा था जिसे रोक कर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से कडाई से पुछताछ किया गया जो अपना नाम विरेन्द्र कोसरे पिता गोविन्द्र कोसरे उम्र 19 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद बताया

और घटना मे शामिल अपने साथी आरोपियो राहूल कोसरे, सत्येन्द्र गायकवाड़, डेविड गजेन्द्र, का नाम बताया आरोपी विरेन्द्र कोसरे की निशानदेही पर आरोपियो के सकुनत की ओर रवाना हुए जहा छिलपावन चौक झलप मे होटल के पास रूके हुए थे जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड कर सुरक्षार्थ हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे कडाई से पुछताछ करने पर बताया की पीडिता के घर मे पीडिता को अकेली समझकर लूट करने की नियत से उसके गले मे चाकू अडा कर कान मे पहने दो सोने के टाप और नगदी 7300 रूपये को लूट लिये
उक्त आरोपियो का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने अपने कथन में उक्त अपराध का घटित करना स्वीकार किये तथा आरोपी 01राहूल कोसरे पिता शत्रुघन कोसरे उम्र 24 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 3000 रूपये और एक सोने की टाप ,02. आरोपी सत्येन्द्र गायकवाड़ पिता नरेश गायकवाड़ उम्र 18 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 3000 रूपये ,03. आरोपी डेविड गजेन्द्र पिता एवेन्द्र गजेन्द्र उम्र 25 वर्ष साकिन तोरला थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग सोने का टाप तथा बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 1300 रूपये तथा 04. आरोपी विरेन्द्र कोसरे पिता गोविन्द्र कोसरे उम्र 19 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से एक मोटर सायकल पेशन प्रो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो द्वारा अपराध कबुल करना एवं आरोपियो के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपियो को दिनांक 23/08/2023 को गिरफ्तार कर गिरप्तारी की सुचना उसके परिजनो को दिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपियो के खिलाफ ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।