सरायपाली_ सरला कोसारिया ने सरकारी अधिकारियों और सत्ताधारी दल के नेताओं के परिवारों से कुछ उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाया और कहा कि
सरायपाली हेमन्त वैष्णव
सीजीपीएससी देश का सबसे खराब और सबसे भ्रष्ट आयोग
छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य के साथ किया गया खिलवाड़_,सरला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सरायपाली विधान सभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरला कोसरिया ने पीएससी घोटाले पर हमला करते हुए कहा कि साढे़ चार सालों में पीएससी को कमीशन राज बना दिया गया है ।
श्रीमती कोसारिया ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सीजीपीएससी टामन सिंह,राज्यपाल के सचिव अमृत खलको सहित कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारी में , सीजीपीएससी में चयनित अठारह अभ्यर्थियों के विरुद्ध भाजपा पूर्व विधायक ननकी राम कंवर के याचिका पर न्यायालय द्वारा चयन को रोकते हुए इसकी जांच किए जाने का आदेश प्रमाणित करता है कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है,, श्रीमती कोसारिया ने कहा कि इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराए जाने की मांग उनके द्वारा माननीय प्रधान मंत्री जी से की जा रही है ।
श्रीमती कोसारिया ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने परीक्षा लेने वाली संस्था को पैसा संग्रह करने वाली कंपनी में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यों में पीएससी अपनी पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए जाना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार वर्षों में उम्मीदवारों के चयन को देखकर मैं कह सकता हूं कि सीजीपीएससी देश का सबसे खराब और सबसे भ्रष्ट आयोग बन गया है।
सरायपाली भाजपा प्रत्याशी ने बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीजीपीएससी में अनियमितता और भ्रष्टाचार ‘कमीशन राज’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी 2021 की प्रक्रिया तीन साल में पूरी की गई। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 2021 और मुख्य परीक्षा 2022 में हुई थी, जबकि साक्षात्कार का परिणाम इस साल यानी 2023 में जारी किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि घोटाला कैसे हुआ है
अध्यक्ष पर साधा निशाना
श्रीमती कोसारिया ने सरकारी अधिकारियों और सत्ताधारी दल के नेताओं के परिवारों से कुछ उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाया और कहा कि सीजीपीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र को सीजीपीएससी-2021 की परीक्षा में सातवां स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि सोनवानी के बेटे का नाम प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पूरी तरह से सरनेम के साथ उल्लेख किया गया था, लेकिन परिणाम में उसका नाम बिना सरनेम के लिखा गया
उन्होंने उन उम्मीदवारों के नामों का भी हवाला दिया, जिन्होंने परीक्षा पास की है और वह कांग्रेस नेताओं के परिवारों से हैं। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बघेल सरकार में राजनेताओं और नौकरशाहों का बेटा ना होना अपराध है। उन्होंने कहा कि बघेल के नेतृत्व में लोक सेवा आयोग पैसे वसूल करने वाली कंपनी की तरह काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। श्रीमती कोसारिया ने वादा किया कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है तो पिछले तीन वर्षों के दौरान सीजीपीएससी में हुए कथित घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश उनके द्वारा की जाएगी।