महासमुन्द : खबरें कभी कभी रुलाने वाली भी रहती है , जहर सेवन से हुई पुत्री का मौत पीएम कराकर शव का कफन दफन हेतु महासमुंद से तेन्दूकोना जा रहे थे और दुर्घटना मे पिता का भी मौत ।
महासमुन्द जिले दुर्घटनाओं से जो अंजाम सामने आ रहा है ओ तो सबको पता है महासमुन्द जिले के एफआईआर खोल कर देखिए आये दिन दुर्घटनाओं में मौत और अगर आदमी बच जा रहा है तो उसके गम्भीर परिणाम किसी का दिमागी हालात खराब है तो कोई अपंग या किसी का स्वास्थ्य सुधार होने में सालों लग जा रहे है दुर्घटनाओं में होने वाले इलाज का बजट भी कम का नही है अगर पीड़ित किसी गरीब परिवार का है तो उसका तो बसना सरायपाली के सरकारी अस्पताल और यहां भी गंभीर दुर्घटनाओं को रेफर कर दिया जाता है
जो अच्छे और मध्यम वर्ग के लोग है वे तो निजी प्रयावेट अस्पतालों की और रुख करते है ।
दुर्घटनाओं में लोग तो जान और हाथ पैर गंवा ही रहे है साथ ही साथ दिमागी हालात भी खराब हो रहे है एक ऐसा मामला भंवरपुर क्षेत्र से भी आया जिसका खबर अगला समाचार में विस्तृत देंगे फिलहाल मामला है
एफआईआर के अनुसार मैं थाना खल्लारी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं । थाना खल्लारी के मर्ग क्र 54/23 धारा 174 जा0फौ0 के मृतक चिंताराम खडिया पिता घासीराम खडिया उम्र 49 वर्ष साकिन सोनासिली थाना पिथौरा जिला महासमुंद का मर्ग जांच किया । मर्ग जांच के दौरान पंचान गवाह, मुकेश खडिया, प्यारे लाल खडिया, शंकर खडिया ने बताया कि दिनांक 04/09/2023 को मृतक की बडी पुत्री पुजा निर्मलकर ग्राम
तेन्दूकोना में विवाह होकर गयी थी जो जहर सेवन कर लेने से जिला अस्पताल महासमुंद में फौत हो जाने पर ग्राम सोनासिल्ली के पडोसी समारू सेन पिता गणेश्वर सेन से पल्सर नीला रंग का मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GU 9944 को चिंता खडिया एवं पुत्र मुकेश खडिया को जिला अस्पताल महासमुंद जाने के लिये दिया था। जो उसी दिनांक को जिला अस्पताल महासमुंद से अपनी पुत्री का पीएम कराकर शव का कफन दफन हेतु महासमुंद से तेन्दूकोना जा रहे थे। शाम करीबन 05.30 बजे NH 353 रोड बी के बाहरा
बाबुराव होटल के पास टर्निंग में पीछे से आ रही मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GW 9046 का चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे चिंता खडिया एवं मुकेश खडिया रोड पर गिर गया गिरने से चिंता खडिया के सिर एवं पैर में चोट आया था, चिंता खडिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा ले गये जहां उसकी मौत हो गयी। आरोपी मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GW 9046 का चालक का कृत्य अपराध धारा 304 ए भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।