सरायपाली : टी स्टोर्स पर उधार और सराब के लिए पैसे नही देने पर चाकू से हमला बचाने आई पत्नी के साथ भी हमला एफआईआर दर्ज 112 ने पहुचाया CHC रेफर के बाद भारती अस्पताल में चल रहा है इलाज
सरायपाली
मैं बस्ती सरायपाली चौक की रहने वाली हू, कक्षा 09 वीं तक पढी लिखी हूं। अपने पति मनिन्दर पाण्डेय के साथ कनक टी स्टोर्स के नाम से आरा मिल के सामने बस्ती सरायपाली चौक में चाय दुकान चलाती हूं। आज दिनांक 13.10.2023 को शाम करीबन 05.00 बजे मेरे दुकान पर हिमांशु सोना उर्फ सुमीत , मुण्डा उर्फ तीरथ पटेल और देवेश सेठ आये थे हम लोगो से उधारी में सिगरेट और गुटखा मांग रहे थे तब मेरा पति मना किया कि हम लोग छोटे दुकानदार है उधारी नहीं दे पायेंगे
पिछला भी बकाया है तब वे सभी हम लोगो को मारने की धमकी देकर चले गये थे रात्रि करीबन 09.00 बजे पुन: वे तीनो किसी के मोटर सायकल में मेरे दुकान के पास आकर शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे जब हम लोगो ने मना किया तब वे तीनो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुये मां बहन की अश्लील गाली दे रहे थे बोले कि बाहर से आये हो दिन में सामान देने से मना कर दिये दादा बनते हो कहकर सुमीत सोना उर्फ हिमांशु अपने हाथ में बटनदार चाकू रखा था
जिससे मेरे पति के पीठ में तीन चार जगह मारकर चोट पहुंचाया है उसके साथ में आये मुण्डा उर्फ तीरथ पटेल और देवेश सेठ भी हाथ मुक्का से मेरे पति को मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे मैं छुडाने गयी तब मेरा बांये हाथ की कलाई को देवेश सेठ पकडकर ऐठ दिया और मुझे धक्का मारकर गिरा दिया जिससे मेरे बांये हाथ की कलाई में चोट आयी है। मैने फोन से डायल 112 को सूचना दिया जो मेरे पति को सरकारी अस्पताल सरायपाली ले गये थे वहां से ईलाज के लिये भारती अस्पताल भेजे थे जहां पर उनका ईलाज चल रहा है। घटना को कमल नायक व राजा नायक एवं आसपास के
लोग देखे व सुने है। रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाये। रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है मामले में सरायपाली पुलिस ने हिमांशु सोना उर्फ सुमीत , मुण्डा उर्फ तीरथ पटेल , देवेश सेठ के ख़िलाप
294-IPC, 323-IPC, 327-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।