महासमुंद : बजरंग पारा बम्हनी में गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए सब्जी काटने का धारदार हंसिया लेकर मारपीट पर मामला दर्ज
मैं प्रभु राम साहू वार्ड नं0 04 बजरंग पारा बम्हनी का निवासी हूं घर पर ही रहता हूं कि दिनांक 30.04.2024 के रात्रि लगभग 10.00 बजे घर पर ही बैठा था कि मेरा बड़ा बेटा महेन्द्र साहू अपने पत्नी को गाली गलौज कर रहा था
जिसे मेरे द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाला दारू पीने के लिए पैसा मांगता हूं तो पैसा नही देता है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए
सब्जी काटने वाला लोहे का धारदार हंसिया से मारा जिससे मेरे बांये हाथ के गदेली के बगल व छिनी उंगली में चोट आकर दर्द हो रहा है। घटना को देवेन्द्र साहू एवं भारत साहू देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे रिपोर्ट पढवाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखी गई है।
