महासमुंद पिथौरा / केश क्लोज करवाने के नाम से 4 लाख रु के अधिक की धोखाधड़ी पर एफआईआर दर्ज!
चंद्रशेखर पटेल ग्राम धनोरा का रहने वाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। मेरे साथ अज्ञात व्यक्ति मोबाईल नंबर के धारक के द्वारा नो ड्यूस सेटलमेंट के नाम पर OTP के माध्यम से 439497 /- रूपये का धोखाधडी किया गया है। जिसके संबंध में लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं, आवेदन नकल जैल है – प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना पिथौरा जिला महासमुन्द छ0ग0 विषय :-
धोखाधडी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने बाबत। महोदय, मैं चन्द्रशेखर पटेल पिता स्व0 जीवन लाल पटेल निवासी ग्राम घनोरा पो0 घोंच थाना पिथौरा जिला महासमुन्द का रहने वाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। मेरे द्वारा किसानी कार्य के लिये K.C.C लोन रकम 23 लाख रूपये। वर्ष 2018 में HDFC बैंक से लिया था। लोन को क्लोज करने के लिये लोन की बचत राशि HDFC बैंक में पटा कर नो ड्यूस हेतु आवेदन किया था। लगभग 01 महीना बाद दिनांक 02.06.2023 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे के मध्य मुझे

अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा मेरे मोबाईल नंबर पर कल कर आपका NOC सेटलमेंट करा रहा हूं, OTP आयेगा उसे बताना बोले तब मेरे द्वारा OTP बताने पर कुल 10 ट्रांजेक्शन के माध्यम से मेरे तथा मेरी पत्नी नम्रता पटेलHDFC बैंक के दो खाता 502 5020 एवं भारतीय स्टेट बैंक 3 से कुल 439497 रूपये का धोखाधडी कर लिया गया है। मामले मे पिथौरा थाना ने 420 के तहत मामला दर्ज किया है!
