रायपुर गुढियारी : लोको कालोनी काली मंदिर के पास सट्टा पट्टी से जुआ खेला रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ाया
थाना गुढियारी में सहायक उप निरीक्षक के अनुसार दिनांक 04.05.2024 को हमराह आरक्षक 1931,1199 के टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे, दौरान पेट्रोलिंग के भारत माता चौक में थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक जयंत गोस्वामी नामक व्यक्ति लोको कालोनी काली मंदिर के पास सट्टा पट्टी से पैसों का हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना मिलने पर मौके पर मुखबीर पंचनामा तैयार किया गया,
मौके पर गवाह सुनील राठौर, शेख कासिम को घटना के बारे में बताकर धारा 160 जा.फौ. का नोटिस दिया गया, जो गवाही बनने हेतु सहमति दिये और नोटिस में हस्ताक्षर किये, जिन्हे साथ लेकर हमराह स्टाफ के लोको कालोनी काली मंदिर के पास पहुंचकर मुखबीर के बताये अनुसार व्यक्ति को घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिखते पकडा गया,
नाम पता पुछने पर अपना नाम जयंत गोस्वामी पिता स्व. गोपाल गोस्वामी उम्र 36 साल साकिन- कलिंग नगर तिरंगा चौक, थाना गुढियारी जिला रायपुर का रहने वाला बताया, तथा कि जयंत गोस्वामी के कब्जे से एक सफेद कलर के कागज में सट्टा पट्टी अंकों के सामने विभिन्न अंकों में रकम लिखा हुआ, नगदी रकम 1650/- रूपये एवं एक नीला कलर का डाट पेन को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी कृत्य अपराध धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से समय सदर में गिरफ्तार किया गया । आरोपी मय जप्त सम्पत्ति के सुरक्षित थाना लेकर आया मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया । अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
