रायपुर सिविल लाईन संत कंवर राम चौक के पास कटोरा तालाब में स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे दो व्यक्ति पकड़ाए
थाना सिविल लाईन रायपुर में सउनि के अनुसार दिनांक 05 /05/2024 को हमराह पेट्रोलिंग आर क्र 1717 होमेन्द्र साहू एवं आर क्र. 879 विश्वनाथ के टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग में रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि संत कंवर राम चौक के पास कटोरा तालाब में स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।
सूचना तस्दीकी हेतु मय गवाहन काली शर्मा पिता स्व गोवर्धन शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. गली नं 02 कटोरा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर एवं अजय सोनी पिता गोपी सेानी उम्र 27 वर्ष सा. अरविंद नगर पेंशन बाडा थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर नोटिस देकर कार्यवाही में सहयोग देने हेतु कहा गया जो मौके पर रेड कार्यवाही की गई जो कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये ।
जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा गया। जुआडियान 1. जहीदउल्ला खान पिता सलीमउल्ला खान उम्र 64 वर्ष सा. जल विहार कालोनी सुलभ शौचालय के सामने थाना तेलीबांधा रायपुर के फड से 1000 रू एवं पास से 3500 रू 2. लक्ष्मी कांत वैष्ण्व ऊर्फ राम पिता संतोष कुमार वैष्णव उम्र 28 वर्ष सा. आर डी ए कालोनी थाना डी डी नगर जिला रायपुर के फड से 500 रू एवं पास से 500 रू कुल जुमला रकम 5,500रू एवं 52 पत्ती ताश समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियो का कृत्य छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध ) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का पाये जाने से आरोपियो को विधिवत आज दिनांक 05.05.2024 के 01.05 बजे गिरफ्तार कर सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। थाना आकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
