रायपुर आजाद चौक : जीई रोड के बगल मे गरीब नवाज मोटर बाडी वर्क शाप के सामने खड़ी ई रिक्शा की हुई चोरी! अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
मै मोह0 तालिब खान ईदगाहभाठा तुर्की तालाब के पास रहता हू, मेरा स्वयं का वंदना आटो शो रूम जीई रोड के बगल मे गरीब नवाज मोटर बाडी वर्क शाप के नाम से गैरेज है । जिसके सामने रोज मै रात मे अपने ई रिक्शा खडी करवाता हू, दिनांक 06.05.2024 को रात्रि करीबन 11 बजे ड्रायवर शहबाज खान ई रिक्शा क्र0 CG04 PD 3853 को खडी कर घर चला गया था जो आज दिनांक 07.05.2024 के सुबह 08.00 बजे ई रिक्शा लेने आया तो वहा पर नही था
तब मुझे फोन कर बताया तो मै तुरंत वहा पहुचा और आसपास सब लोगो से पूछताछ कर पता किया पता नही चला मेरा ई रिक्शा क्र0 CG04 PD 3853 जिसका इंजन न0 DEAYM34324 चेचिस न0 M1YDECB03823K4324 माडल CITY LIFEXV-850 कंपनी का नाम दिल्ली इलेक्ट्रानिक आटो प्रा0 लिमि0 रंग ब्लेक एंड चेरी कीमती 85,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है रिपोर्ट करता हू, कार्यवाही की जाये। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।