रायपुर कोतवाली : गांधी मैदान कांग्रेस भवन रायपुर गेट के सामने से मोटर साइकल की हुई चोरी
मैं मुदित यादव जगदीश किराना स्टोर्स के पास ढीमरा पारा कोटा रायपुर मे रहता हूं । भारतपे क्यू आर कंपनी मे प्रायवेट काम करता हूं । होण्डा ड्रीम योगा मो.सा. क्रमांक CG. 04 MA 0357 परिवहन विभाग रायपुर मे मेरे नाम से पंजीकृत है । जिसे मै चलाता हूं । दिनांक 05-05-2024 के दोपहर करीबन 3:00 बजे अपने घर कोटा रायपुर से उक्त मोटर सायकल से गांधी मैदान कांग्रेस भवन रायपुर मे चुनावी काम से गया था
उसी समय अपने मोटर सायकल क्रमांक CG. 04 MA 0357 को गांधी मैदान कांग्रेस भवन रायपुर गेट के सामने लांक कर खडी किया था करीबन 4:30 बजे कांग्रेस भवन से बाहर आकर देखा तो खडी किये जगह पर मेरा मोटर सायकल नही था जिसका आसपास पता तलाश करता रहा नही मिला ।
मेरी होण्डा ड्रीम योगा मो.सा. क्रमांक CG. 04 MA 0357 जिसका ईजन नं. JC58ET6083682 चेचिस नंबर ME4JC58DMHT083610 मांडल 2018, कलर ब्लेक, कीमती 15000/- रु. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । मै अपने स्तर पर पता तलाश करता रहा नही मिलने पर दिनांक 05-05-2024 को रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं । रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है । कार्यवाही चाहता हूं। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ थारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
