रायपुर अमानाका : कुम्हारी जाने के लिये आटो मे बैठे एक व्यक्ति का 45000/- रूपये की चोरी आटो को धक्का लगाते समय हुई चोरी
मै जानुल खान देवबलौदा जिला दुर्ग का रहने वाला हुं । मनीहारी समान ठेला मे घुम घुम कर बेचता हुं कि दिनांक 06.05.24 को अपनी पत्नि अनवरी बेगम के साथ रायपुर मनीहारी समान खरीदने आया हुआ था गोल बाजार से समान खरीदने के बाद शारदा चौक के पास आटो मे कुम्हारी जाने के लिये मै अपनी पत्नि के साथ समान को लेकर बैठा था
आटो मे ड्रायवर के अलावा सवारी सीट मे एक व्यक्त्ति और बैठा था थोडा दुर ही आटो से चल कर पहुंचे तो आटो चालक बोला की आटो खराब हो गया है और सवारी सीट मे बैठा व्यक्त्ति आटो की सीट के पटटी को पैर से धक्का देने के लिये बोल रहा था मै तब उसके साथ धक्का मारने लगा उसके बाद वहां से हम आटो से टाटीबंध राजीव होटल के पास पहुंचे तब आटो चालक मुझे बोला की मेरी आटो इसके आगे नही चल पायेंगी
आप दुसरी आटो कर लो कहते हुये मुझे और मेरी पत्नि व समान को उतार दिया और आटो वाला वहां से चला गया मै जैसे ही आटो से उतरा तो अपने पेंट की जेब मे रखे रूपये को चेक किया तो जेब मे नही था मुझे तत्काल समझ मे आ गया की आटो को धक्का मारते समय आटो चालक एंव उसका साथी जो सवारी सीट मे बैठा था दोनो मिलकर मेरे जेब मे रखे 45000/- रूपये को निकाल लिये है । मै तत्काल डायल 112 मे कल किया और उस आटो का नबंर CG-04-T-7905 के सबंध सहित रूपये चोरी होने की घटना को बताया हुं । मेरे जेब मे रखे 45000/- रूपये को उक्त दोनो आटो वाले ही चोरी किये है रिपोर्ट करता हुं कार्यवाही चाहता हुं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई हैं।
