रायपुर राजेंद्रनगर : वल्लभ नगर में अपने घर के बाहर बैठी एक महिला के गले मे पहने हुये सोने की चैन को पता पूछने के बहाने किया चोरी
मै राजकुमारी साहू वल्लभ नगर में परिवार सहित रहती हूं,गृहणी हूं कि दिनांक 08/05/2024 के सुबह करीबन 09/00 बजे रोज की तरह नास्ता करके अपने घर के मुख्य दरवाजा के बाहर पाटा पर बैठी थी। थोड़ी देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति मास्क लगाया हुआ मोटर सायकल से आकर मेरे सामने रूका और मेरे पास आकर किसी डाक्टर का पता पूंछा
जिसका बोली-भाषा मुझे ठीक से समझ नही आ रहा था फिर वह व्यक्ति मेरे गले मे पहने हुये सोने की चैन वजनी करीबन पौने दो तोला,कीमती लगभग 65,000/रूपयें को खीचकर चोरी कर मोटर सायकल मे बैठकर भाग गया । तब मैं घर के अंदर जाकर अपने साथ हुये घटना के बारे में अपने बेटे चंपालाल और नाती खेमराज को बतायी हूं।
अपने नाती खेमराज के साथ रिपोर्ट करने थाना आयी हूं रिपोर्ट पढवाकर सूनी,मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है,कार्यवाही चाहंती हूं। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 356-IPC, 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
