रायपुर मंदिर हसौद : गुजरा फाटक चौंक के पास सुपर एक्सल सवार व्यक्ति को पीछे से मारी ठोकर घायल व्यक्ति के परिजन ने कराया मामला दर्ज
मै वेदप्रकाश बघेल ग्राम परसदा मे रहता हूं, कक्षा 10वी तक पढाई किया हूं जिंदल प्लांट मंदिर हसौद मे रोजी मजदुरी का काम करता हूं। दिनांक 08.05.2024 को मै निजी काम से लखौली गया था वहां से वापस घर ग्राम परसदा जा रहा था तो दिन करीब 11.10 बजे के आसपास मै गुजरा चौंक के पास पहुंचा देखा तो रायपुर आरंग NH-53 रोड मे लोगो की भीड लगी थी
एक व्यक्ति एक्सीडेंट होकर घायल अवस्था मे पडा था तो मै भी वहां पर जाकर देखा तो घायल व्यक्ति मेरा मामा श्यामलाल जांगडे निवासी ग्राम परसदा का था जिसके दोनो हाथ कोहनी, माडी एवं सिर मे चोंट आया था खुन निकला रहा था जिसे उपचार के लिए रिम्स अस्पताल गोढी लेकर गये और उपचार हेतु भर्ती कराये है। मै अपने मामा श्यामलाल जांगडे से घटना के बारे मे पुछा तो बताया कि मै अपने टीवीएस सुपर एक्सल मोपेड मे अकेला आरंग जा रहा था
तभी 11.00 बजे गुजरा फाटक चौंक मे पहुंचा था उसी समय पीछे की ओर से आ रही मो.सा. हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक CG-28-P-3116 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही उतावलेपन से चलाकर मेरे टीवीएस सुपर एक्सल मोपेड को पीछें से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मै अपने मोपेड वाहन सहित रोड मे गिर गया जिससे चोंट लगा है घटना को आसपास के लोगो को देखना बताया। तब मै थाना मे घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आया है। रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही चाहता हूं। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
