बलौदा बाजार : भाटापारा सिटी में एक व्यक्ति के अपने घर के बाहर से हुई मोटर साइकल कि चोरी
मै तेजस ताटिया संजय वार्ड भाटापारा मे रहता हूं बी0बी0ए की पढाई किया हूं अरिहंत आटो डील लिमतरा मे आटो डील का काम करता हूं परमेशवर साहू पिता महेश्वर साहू निवासी बिश्रामपुर के नाम पर मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG22S9752 पंजीकृत है जिसे इसका ओनर मेरे पास बिक्री कर दिया है
जिसे दिनांक 25/04/2024 को शाम को मोटर सायकल को अपने घर के बाहर खडा किया था जिसे लाक नही किया था दिनांक 26/04/2024 को सुबह 06/30 बजे उठकर देखा तो मोटर सायकल जहां खडा किया था खडी स्थान पर नही था जिसका पता तलाश आस पास किया पता नही चला
मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG22S9752 चेचिस नंबर MBLHAW14XLGG09907 इंजन नंबर HA11ESLGG08857 रंग काला किमती 30,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बतायेनुसार लिखा गया है । अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर थाना में मामला दर्ज किया गया।
