रायपुर अमानाका : ढांचा भवन शिव मंदिर के पास लोगो को चाकु दिखा डराते धमकाते पकड़ाया
थाना आमानका रायपुर में प्रधान आरक्षक के अनुसार दिनांक 09.05.24 को थाना मे डियुटी पर तैनात था कि जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि एक लडका हांथ मे चाकु लेकर आम जगह ढांचा भवन शिव मंदिर के पास लोगो को चाकु दिखा रहा है एंव डरा धमका रहा है
कि सुचना पर हमराह स्टाफ पेट्रोंलिंग आर क्रमाक 862 गुलशन चौबे ,आर क्रमाक 932 स्नेह धृतलहरे व गवाह दिनेश शर्मा एंव खगेश देवांगन को तलब कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान ढांचा भवन शिव मंदिर के पास पहुंचा मंदिर के पास भीडभाड मे एक लडका अपने हांथ मे एक धारदार चाकु लेकर लहरा कर आम लोगो को डराते धमकाते मिला
जिसे घेराबंदीकर कर पकडा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम नितीन यादव पिता पंचराम यादव उम्र 20 साल निवासी ढांचा भवन शिव मंदिर के पास थाना आमानाका रायपुर का होना बताया उसके कब्जे से एक धारदार चाकु जिसमे प्लास्टिक का लाल रंग का बट लगा हुआ जिसकी कुल लम्बाई पौने 12 इंच, फल की लम्बाई07इंच व चौडाई 1.5 इंच एंव मुठ की लम्बाई पौने पांच इंच उक्त चाकु को रखने के सबंध मे वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया

जो उक्त चाकु रखने के सबंध मे लायसेंस नही होना लिखीत मे दिया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से समक्ष गवाहन उक्त चाकु को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । मौके पर कार्यवाही कर थाना लेकर माल मय मुलजिम के वापस आया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी को प्रकरण मे गिरफतार कर गिरफतारी की सुचना परिजन को दिया गया ।
