रायपुर धरसीवां : ग्राम सिलयारी विद्युत वितरण केन्द्र में रखा ट्रांसफार्मर से ट्रांसफार्मर आईल एवं कइल कि चोरी पर मामला दर्ज
मैं ग्राम सिलयारी में विद्युत वितरण केन्द्र में कनिष्ट यंत्री के पद पर कार्यरत हू दिनांक 04.04.2024 को रात लगभग 09:00 बजे से सुबह 06:00 बजे की बीच में ग्राम सिलयारी विद्युत वितरण केन्द्र के यार्ड में रखा फेल ट्रांसफार्मर रखा था जिसमे से सामान तथा तेल अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने के संबंध में लिखित आवेदन आकर प्रस्तुत कर रहा हूँ उनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जावे शिकायत आवेदन पर प्रथम दृष्टया धारा 379 भांदस, का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
आवेदन पत्र पेश किया आवेदन नकल जैल है। CSPDCL-छत्तीसगढ़ स्टेट पवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (छत्तीसगढ़ शासन का एक उपक्रम) (छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कम्पनी) कार्यालय-कनिष्ठ यंत्री वितरण केन्द्र सिलयारी, छरावि वित कं मर्या, रायपुर क्र/कं यं/सिलयारी/84 सिलयारी, दिनांक 05/05/2024- प्रति चौकी प्रभारी सिलयारी जिला रायपुर-विषयः ट्रांसफार्मर आईल एवं कइल चोरी होने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने बाबत उपरोक्त विषयांर्गत लेख है कि वितरण केन्द्र सिलयारी के यार्ड में फेल ट्रांसफार्मर रिपेयर के लिए रखा हुआ या
जिसको दिनांक 04/05/2024 के दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा ट्रांसफार्मर आईल. कइल एवं एल.टी. स्टड को चोरी कर लिया गया है। जिससे विद्युत कंपनी को लगभग 1,15,700/- रूपए के राजस्व की हानि हुई। उक्त ट्रांसफार्मर का विवरण निम्नानुसार है- Capacity-63KVA. Make-Toshiba trasformer, Serial No-2318368, ID NO-20-00991, GP-25-1-2020 to 2023 B-G-P अत चोरी करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सूचनार्थ एवं प्रेषित है। थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
