रायपुर धरसीवां : पेपर मिल के पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल कि चोरी पर मामला दर्ज
मैं रोमनाथ निषाद ग्राम सोमनाथ लखना का रहने वाला हूं पढ़ा-लिखा नहीं हूं मजदूरी का काम करता हूं मेरे पास एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस CG04 PB 8828 को मैं 1 वर्ष 2 माह पूर्व खरीदा था दिनांक 14.04.2024 को 7:30 बजे मेरे पुत्र योगेंद्र निषाद घर से विरांश पेपर मिल काम करने गया था और पेपर मिल के पार्किंग में मोटरसाइकिल लक करके खड़ा करके अपने काम में चला गया
वापस काम बंद होने पर रात्रि 8:10 बजे पार्किंग में पहुंचा और देखा कि जहां गाड़ी खड़ा किया था वहां गाड़ी नहीं था मेरा मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस सिल्वर कलर क्रमांक CG04 PB 8828 जिसका इंजन नंबर HA11EVEHA61555 चेचिस नं MBLHW118EHAA1577 कीमती 45000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया
मैं अपनी मोटरसाइकिल को आसपास में पता करते रहा लेकिन कोई पता नहीं चला तब दिनांक 09.05.24 को फागलाल साहू को बता कर रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं जांच चाहता हूं रिपोर्ट पढ़कर सुना मेरे बताएं अनुसार लिखा गया है। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
