छत्तीसगढ़ महासमुंद / जोंक नदी तट के कब्र से मिली लाश के संबंध मे पुलिस ने किया खुलासा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है सडयंत्र मे एक नाबालिक भी शामिल हार्वेस्टर गाडी भी जप्त!
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आशुतोष सिंह के निर्देशन में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार ग्राम सेवाती के व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपीगण एवं अपचारी बालक गिरफ्तार पैसो की लेने देने के नाम पर दिया था हत्या को अंजाम
थाना बागबाहरा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियो की 24 घंटे के भीतर गिरप्तारी पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रतिभा पाण्डे तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री युलेण्डन यार्क के निर्देशन थाना बागबाहरा के मर्ग क्रमांक 26/2024 धारा 174 जा.फौ. की जांच किया गया। सूचक ग्राम कोटवार पीला बाबू साकिन रेवा की रिपोर्ट पर ग्राम रेवा में देहाती मर्ग क्रमांक 00/2024 धारा 174 जा.फौ. कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक का पहचान महेश कुमार धृतलहरे पिता विशाल धृतलहरे उम्र 35 वर्ष साकिन सेवाती के रूप में हुआ। मार्ग जाँच एवं शार्ट पीएम के आधार पर अपराध सादर कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान टीम गठित कर तत्काल घटना स्थल रवाना हुआ जहाँ संदिग्ध को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने मृतक से पुराने रंजिश एवं हार्वेस्टर से धान कटाई की पुराना बकाया राशि को लेकर हाथ मुक्का से एवं डंडा से मारपीट किये तब मृतक भाग जाने से उसे ढूंढ़ कर पुनः ढूंढ़कर मृतक के साथ हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया इससे मृतक की मृत्यु होने पर उसके शव को अडिंगा धोड़गी नाला जोक नदी के किनारे ग्राम रेवा मे शव को दफना दिया गया |
आरोपीगण के खिलाफ अपराध धारा 307, 302, 201,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त एक नग रापा ,एक नग रस्सी ,दो नग बांस का डंडा ,एक हार्वेस्टर ,दो मो0सा0 जप्त कर आरोपियो 01 अमन देवांगन पिता गिरधर देवांगन उम्र 20 वर्ष ,02 कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर पिता चैन कुमार चंद्राकर उम्र 19 वर्ष,03 संजू देवांगन ऊर्फ टिकेश्वर देवांगन पिता गणेश राम देवांगन उम्र 32 वर्ष एवं एक अपचारी बालक साकिनान सेवाती चौकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी श्री युडेण्डन यार्क , थाना प्रभारी बागबाहरा श्री प्रवीण चौहान सउनि जनक लाल पटेल ,प्रआर राजेश मिश्रा ,आरक्षक मेहत्तर साहू ,एकलब्य बैस ,जितेन्द्र ध्रुव ,इन्द्रजी साहू , नुतेन्द्र साहू, चालक आरक्षक विरेन्द्र तिवारी, का विशेष योगदान रहा।

8 मई को बागबाहरा थाना क्षेत्र में जोंक नदी के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. हत्या के बाद आरोपियों ने ग्राम रेवा के अंडिहा ढोगडीनाला जोंक नदी के पास शव को संदिग्ध अवस्था में गड़ा दिया था. और उसके ऊपर बेसरम की डंगाल पत्ता को ढक दिया था. लेकिन उसके अगले ही दिन गाँव के शरहद पर कुछ लोगों को खून के साथ लाश के घसीटने के निशान दिखाई दिए. जो कि महेश कुमार को ढूंड रहे थे.
पास के गांव सेवाती का महेश कुमार 7 मई से लापता था. इसके बाद मामले की सुचना पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा संदिग्ध स्थान पहूंचकर उत्खनन कराया गया जहां एक 35 वर्ष उम्र के पुरुष का शव मिला. शव को बाहर निकालने पर इसकी पहचान महेश कुमार पिता विशाल घृतलहरे उम्र 35 वर्ष निवासी सेवाती के रूप में की गई. शव के सिर में गंभीर चोंट, पीठ, कुल्हा, जांघ, पिंडली, एड़ी में घसीटने का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे.
आगे जब पुलिस ने मामले की जाँच की तो पता चला कि 7 मई 2024 को महेश कुमार सुबह साढ़े 11 बजे भैय्या राम गायकवाड़ और कुमार सोनवानी के साथ मोंगरापाली गया था. जहाँ से वापस अपने घर ग्राम सेवाती जाते समय ग्राम रेवा से ठीक पहले संजू देवांगन चिल्लाकर महेश को धान कटाई का पैसा मांगने लगा. तब महेश अभी पैसा नही है बाद में दूंगा कहते हुए उसके हारवेस्टर में बैठ गया.
लेकिन संजू देवांगन ने महेश को अपने हारवेस्टर से उतार कर उसके साथ हाथापाई किया, जिसके बाद महेश और उसके दोनों साथी मोटर सायकल में बैठ गये. मोटरसायकल में बैठने के बाद महेश धृतलहरे जैसे ही मोटर सायकल को स्टार्ट कर रहा तो संजू देवांगन अपने हारवेस्टर से मोटर सायकल को पीछे से दो बार ठोकर मारा. जिससे मोटरसायकल में बैठे तीनों गिर गये और इसके बाद संजू उनके ऊपर हारवेस्टर को जान से मारने की नियत से चढाने का प्रयास किया, जिसमे भैय्या राम लुढक कर बच गया.
वहीं संजू देवांगन के साथ काम कर रहा कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर ने फोन पर कहीं बात किया जिसके कुछ ही देर में संजू का भांजा राहुल देवांगन, अमन देवांगन मोटर सायकल से आये और अमन देवांगन वहीं पर पडे बांस के डण्डे को लेकर मारने की नियत से महेश धृतलहरे के पीछे दौड़ा कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर और राहुल देवांगन भी मारने की नियत से दौडाने लगा.
वहीँ घटना के दौरान महेश के अन्य दो साथी डर कर जान बचाकर इधर उधर दिशा में भागे, फिर घर वालों को घटना की सूचना दी. भैय्या राम गायकवाड़ ने बताया कि महेश धृतलहरे को उसके सामने संजू देवांगन ने मारपीट किया और अमन देवांगन, कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर सामने बांस का डण्डा लेकर मारने की नियत से चिल्लाते हुए दौड़ाये थे, राहुल देवांगन भी उनके साथ था.
अमन देवांगन, राहुल देवांगन, संजू देवांगन ऊर्फ टिकेश्वर देवांगन, कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर पर महेश धृतलहरे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए जमीन में गढ्ढा खोद कर अंडिहा ढोंडगी नाला जोंक नदी के पास गड़ा दिया.
मामले में पुलिस ने जांच एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपीगण अमन देवांगन, राहुल देवांगन ,संजू देवांगन ऊर्फ टिकेश्वर देवांगन, कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर द्वारा मृतक महेश धृतलहरे को डण्डा, लाठी से मारकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए अंडिहा ढोंडगीनाला जोंक नदी के पास गडाने के लिए आरोपीगण के खिलाफ अपराध धारा 307, 302, 201,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.