बलौदा बाजार गिधौरी : टिपरूंग और मानाकोनी के मध्य रास्ते पर दो मोटर साइकल मे हुई टक्कर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत
आर.क्र 426 कुमार ध्रुव चौकी गिरौदपुरी में आरक्षक के अनुसार दिनांक 10.05.2024 को चौकी प्रभारी द्वारा अप0 क्र0 0/24 धारा 279,337,304(A) भादवि का अपराध असल नंबरी कराने दिये है। जिसे थाना गिधौरी-टुण्डरा लाकर पेश कर रहा हूं । बिना नंबरी अपराध पर से असल नंबरी अपराध कायम किया जावें विवरण मैं चौकी गिरौदपुरी में प्रधान आरक्षक गस्ती के पद पर पदस्थ हूं कि मर्ग क्रमांक 15 / 2024 धारा 174 जाफौ की जांच दौरान गवाहों का कथन लिया गया मर्ग जांच पर पाया गया
कि दिनांक 11.03.2024 को शाम लगभग 05.00 बजे जरूरी काम से आहत प्रेमसागर अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 13 ए एच 5501 में मृतक सीताराम को पीछे बैठाकर मानाकोनी जा रहा था कि टिपरूंग और मानाकोनी के मध्य पहूचे थे कि सामने से आ रहा मोटर सायकल काला रंग होण्डा साईन क्रमांक सीजी 13 एएफ 8479 का चालक अपने मोटर सायकल को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर इनके मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेण्ट कर दिया
जिससे दोनों गिर गये। जिससे प्रेमसागर के बाये पैर के टखना, घुटना, कमर के बाये तरफ और सिर में चोट लगा और वो वेहोश हो गया था, सीताराम कैवर्त्य के सीना के पसली, बाया कंधा टुट गया था और सिर में भी चोट आया जिसके कारण उसका ईलाज दौरान मृत्यु हो गया है, प्रेम सागर का मोटर सायकल क्षति ग्रस्त हो गया।

मृतक के पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें ड द्वारा मृत्यु की प्रकृति एक्सीडेण्टल एवं मृत्यु का कारण सिर में चोट के कारण लेख किया गया है। काला रंग का मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 13 एएफ 8479 का चालक द्वारा अपराध धारा 279,337,304 (ए) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
