रायपुर खरोरा : मां चंढी पेटोल के पास तेजी एवं लापरवाही पुर्वक चलते हुए कार चालक ने मोटर साइकल सवार को मारी ठोकर घायल व्यक्ति ने कराया मामला दर्ज
मै गौवकरण साहू ग्राम कृष्णा नगर गुढियारी मे रहता हू कक्षा 10 वी तक पढा हू सिविल ठेकेदार का काम करता हू दिनांक 9/5/2024 के 17.20 मिन्ट लगभग मेरा बडा भाई टिकाराम साहू ने मोटर सायकल डिमयोगा क्रमांक CG-04-HT-5546 को चलाते हुए चंदखुरी तरफ से खरोरा की ओर आ रहा था और पिछे मे शीतल यादव बैठा था जैसे मां चंढी पेटोल के पास खौली मे पहुंचा था
तो सामने से आती हुई सफेद केट्रा कार अज्ञात वाहन चालक ने तेजी एवं लापरवाही पुर्वक वाहन चला कर मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया जिससे टिकाराम साहू के दाहिने पैर मे एवं कमर मे तथा शीतल यादव के दाहिने पैर मे चोट लगा है
तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया बाद मे टिकाराम साहू एवं शीतल यादव को रिम्स हास्पीटल गोढी मे भर्ती कराये है घटना को आस पास के लोग देखे रिपोर्ट को पढ कर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी है रिपोर्ट करता हू जांच कार्यवाही का जावे।
