रायपुर तिल्दा नेवरा : ग्राम भूमिया रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे के पास दो मोटर साइकल मे हुई टक्कर एक व्यक्ति कि हुई मौत
थाना तिल्दा नेवरा में प्र0आर0 के अनुसार मर्ग क्रमांक 32/24 धारा 174 जा0फौ0 के मृतक चैतुराम साहू पिता बुधराम साहू उम्र 55 वर्ष का मर्ग जांच किया दौरान मर्ग जांच के घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पंचानो एवं परिजनों कथन लिया गया जिन्होने अपने अपने कथन में बताये कि दिनांक 02.04.2024 को शाम करीबन 07.00 बजे मृतक चैतुराम साहू अपने सायकल से भाटापारा भूमिया से अपने घर वापस आ रहा था
कि ग्राम भूमिया रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे को क्रास कर रहा था उसी समय रायपुर तरफ से आ रही मो0सा0 बजाज पल्सर क्रमांक CG04NW6602 का चालक अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये चैतुराम साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे चैतुराम साहू के सिर, पैर एवं बदन पर गंभीर चोट लगा था
तथा मोटर सायकल चालक को भी चोट लगा हुआ था दोनों को वाहन एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी धरसींवा लेकर भर्ती किया गया जहां चैतुराम साहू को डाक्टर साहब द्वारा मृत घोषित कर दिया था मोटर सायकल चालक को उचित उपचार हेतु रायपुर रिफर कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया आरोपी मो0सा0 पल्सर क्रमांक CG04NW6602 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 304(A) भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
