Saturday, July 12, 2025
महासमुंदप्रदेश में अधिकारी निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने...

प्रदेश में अधिकारी निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू।

महासमुंद : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने बताया कि महासमुंद,धमतरी,गरियाबंद, बलोदाबाजार ,रायपुर जिलो का कलेक्टर अपीलीय न्यायालय आयुक्त राजस्व संभाग रायपुर है, यहा अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं रहते आयुक्त और अपर आयुक्त के पद 3 सालों से रिक्त पड़ा है वही दो उपआयुक्त है जो वह भी लंच के बाद कार्यालय टाईम पर नहीं आते और आते हैं तो 4 से 4.30 तक आते हैं, इस प्रकार या कार्यालय बिना अधिकारी से चल रहा है जब की सभी जिलों के कलेक्टर का संभागी प्रशासनिक कार्यालय भी है, जिसकी उपेक्षा राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है, और प्रदेश में अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है दर दर की ठोकर खा रहे हैं |

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

पिथौरा / किसानों ने रंगे हाथों पकड़े 3 केबल चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरा / किसानों ने रंगे हाथों पकड़े 3 केबल चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार पिथौरा (महासमुंद), 12 जुलाई। क्षेत्र के सजग किसानों ने बिजली के...

हेल्थ प्लस

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...