रायपुर कोतवाली : वाईट हाउस नगर निगम गार्डन के सामने खड़ी मोटर साइकल की हुई चोरी
मैं लल्लू राम सांडेकर कृष्णा नगर भामासा चौक गली नं. 06 पूरब हार्ड वेयर के पास गुढियारी रायपुर मे रहता हूं । नगर निगम मे पियून का काम करता हूं । पैशन प्रो मो.सा. क्रमांक CG. 04 HM 7915 मेरे नाम से परिवहन विभाग रायपुर मे पंजीकृत है । जिसे मै चलाता हूं । दिनांक 10-05-2024 के सुबह करीबन 6.30 बजे वाईट हाउस नगर निगम गार्डन के सामने रोड रायपुर मे उक्त मोटर सायकल को खडी करके गार्डन अंदर मे टहल रहा था
करीबन 7:10 बजे आकर देखा तो खडी किये जगह पर मेरा मोटर सायकल नही था जिसका आसपास पता तलाश करता रहा नही मिला । मेरा पैशन प्रो मो.सा. क्रमांक CG. 04 HM 7915 जिसका ईजन नं. HA10ETEHJ67715 चेचिस नंबर MBLHA10BJEHJ16211 मांडल 2014, रंग सिल्वर, कीमती 15000/- रु. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।
मै अपने स्तर पर पता तलाश करता रहा नही मिलने पर दिनांक 12-05-2024 को रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं । रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है । कार्यवाही चाहता हूं। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
