रायपुर आजाद चौक : जी ई रोड आरकेसी के सामने एक दुकान से मोटर साइकल की हुई चोरी अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
मै मनीष कुशवाहा डंगनिया बम्लेश्वरी मंदिर के पास राजकुमार साहू के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा हू। मेरा डंगनिया बाजार चौक में देवभोग मिल्क पार्लर की दुकान है जिसे मै सुबह 05.00 बजे खोलता हू जिसे रात्रि 10.00 बजे बंद करता हू कि दिनांक 12.05.2024 के शाम 07.45 बजे के आसपास अपने घर से अपनी मामी एवं उनके बच्चो को अपनी मोटर सायकल में बैठाकर अश्वनी नगर छोडने आया था
छोडने के उपरांत मै शराब लेने अंग्रेजी शराब दुकान जी ई रोड आरकेसी के सामने गया था जहां पर दुकान के पास रोड किनारे अपनी मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्रमांक MP 05 MS 1667 को खडे कर शराब लेने चला गया था शराब लेकर मै जब वापस आया तो देखा कि मैने जहां पर अपनी मोटर सायकल खडी की थी वहां पर नहीं थी
आसपास पता किया पता नही चला मेरी मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्रमांक MP 05 MS 1667 नीला व काला रंग का कीमती 45,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है रिपोर्ट करता हू, कार्यवाही की जाये। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
