रायपुर आरंग ग्राम कलई में एक घर के से सोने का मंगलसूत्र, सोने का हार एवं नगदी रकम कुल जुमला किमती 1,40,000/-रू कि चोरी
मैं शिव कुमार लोधी ग्राम कलई में रहता हूं । किसानी मजदूरी काम करता हूं । दिनांक 15/05/2024 को सुबह 06.00 बजे गांव में चल रहे रोजगार गारंटी के काम पर काम करने ग्राम कलई के गंगा जमुना तालाब में मेरी पत्नी नंदिनी के साथ में गया था ।
करीबन साढे 09.00 बजे खाना खाने घर गया था । खाना खाकर करीबन 09.45 बजे पुन: तालाब चला गया था । मुझे मेरी लडकी कल्पना लोधी ने तालाब में आकर बताई कि एक अज्ञात व्यक्ति मो0सा0 में आया उस समय मैं नहा रही थी तब मेरे घर अंदर घुसकर अलमारी को चाबी से खोलकर सोने का मंगलसूत्र एवं सोने का हार कीमती 1,25,000/-रूपये व 15,000/-रू0 नगद जुमला किमती 1,40,000/-रू0 को चोरी कर कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है ।
घटना के बारे में मेरी पत्नी नंदिनी, भाई दिनेश लोधी पप्पू पाल को जानकारी दिया हूं । अज्ञात व्यक्ति के बारे में आसपास पता तलाश किया कोई जानकारी नहीं मिला । तब मैं थाना आकर दिनांक 22/05/2024 को रिपोर्ट करता हूं । रिपोर्ट को पढ कर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है । कार्यवाही किया जाये । थाना मे अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380-IPC, 456-IPC पर मामला दर्ज किया गया।