रायपुर मौदहापारा जयस्तंभ चौक के पास मोटर साइकल चालक ने एक व्यक्ति को मारी ठोकर! मौत एवं रिक्शा में बैठी एक महिला के पर्स से नगदी रकम की चोरी
1) थाना मौदहापारा में प्र.आर. के अनुसार थाना टिकरापारा से मर्ग सदर की सूचना मिलने पर हमराह आर. 2835 हरिशंकर राजपुत के थाना टिकरापरा पहुंचकर मर्ग क्रं. 00/33/24 के मृतक राजेश कुमार सिंह की मर्ग डायरी प्राप्त कर रामकृष्ण अस्पताल पचपेडी नाका पहुंचा मृतक का पंचनामा कार्यवाही कर स्टेशन में असल मर्ग क्रं. 05/2024 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया,
दौरान जांच पंचनामा कार्यवाही के मृतक के साला, मृतक की पत्नि एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया जो दिनांक 06.04.2024 को मृतक अपने घर से आफिस संबंधी मीटिंग में जाने के लिये जयस्तंभ चौक से के के रोड तरफ आटो इंतजार करते समय मो0सा0 क्रं. सीजी 04/पीजी/5176 के चालक द्वारा एक्सिडेंट कर देने से मुर्त0 को सर्व ट्रामा अस्पताल तात्या पारा में भर्ती कराये दिनांक 08.04.2024 को मुर्त0 का हालत बिगडने से ईलाज हेतु रामकृष्ण अस्पताल ले गये
जहां डा0 साहब द्वारा मृत घोषित कर दिये, मृतक का पी0एम0 रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें डा0 नावेद खान द्वारा हेड इंज्युरी एवं इनके विकृतियों से फौत होना लेख किये है, कि मो0सा0 चालक के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 304-A-IPC पर मामला दर्ज किया गया
2) मैं अमरजीत कौर स्टेशन गुरूद्वारा के पीछे हर्रा बाडा गंज जिला रायपुर की रहने वाली हूं, गृहणी हूं। दिनांक 20.05.2024 को दोपहर करीबन 04.30 बजे अपनी भांजी मंजीत कौर के साथ अपने घर के पास से ई रिक्शा बैठकर हलवाई लाईन के पंजाब ज्वेलर्स जेवर खरीदने जा रही थी,
मेरे पास ग्रे कलर का बैग के अंदर नीले रंग का छोटा पर्स जिसमें नगदी रकम 95,000/- रूपये रखी थी। गुरूद्वारा के पास से जैसे ही कुछ दुर ई रिक्शा बढी कि तीन महिलायें ई रिक्शा में सवारी के रूप में बैठे एक मेरे बगल में तथा दो मेरे सामने पट्टी पर बैठी थी जो एम जी रोड दत्ता ड्राईक्लीनर्स के आसपास में उतर गई।
मैं अपनी भांजी के साथ उसी ई रिक्शा से हलवाई लाईन पंजाब ज्वेलर्स करीबन 04.45 बजे पहुंची, जेवर पसंद कर खरीदने के बाद रूपये देने के लिये बैग को खोली तो बैग के अंदर रखा नीले रंग का पर्स नही था। मुझे शक है कि गुरूद्वारा के पास बैठी तीन अज्ञात महिलओं के द्वारा मेरे बैग में रखे रूपये के पर्स को चोरी किये है।
मेरे पर्स में रखा सभी नोट 500-500 रूपये के 190 नोट कुल 95,000/- रूपये थे। रिपोर्ट करती हूं, रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है।थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
3) मैं पियुष कुमार देवांगन श्रीराम नगर चंगोरा भांठा चंद्राकर किराना दुकान के पास थाना डी डी नगर जिला रायपुर में रहता हूं, जोमेटो में डिलवरी ब्वाय का काम करता हूं, मेरे मामा अजय देवांगन के नाम से पंजीकृत सुजुकी बर्गमेन क्रमांक CG 04/PB/7727 को मैं चलाता हूं। दिनांक 21.05.2024 को मैं सुजुकी बर्गमेन क्रमांक CG 04/PB/7727 से जोमेटो का पार्सल लेने फटाका एण्ड फटाका दुकान के सामने अल्का फुड आया था,
रात्रि करीबन 03.10 बजे अपनी वाहन को अल्का फुड के बाहर खडी कर अल्का फुड के अंदर जोमेटो का पार्सल लेने गया था। रात्रि करीबन 03.30 बजे अपनी वाहन के पास वापस आया तो देखा कि मेरा सुजुकी बर्गमेन मेरे खडी किये हुये स्थान पर नही था, आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला,
मेरी मैट ब्लैक कलर की सुजुकी बर्गमेन क्रमांक CG 04/PB/7727 जिसका इंजन नंबर AF217377881 तथा चेचिस नंबर MB8EA11DBP8400889 है, माडल 2023 कीमती 40,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, घटना के बारे में अपने मामा अजय देवांगन को को बताया हूं तथा उसी के साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूं, रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार सही लिखा गया है।