Saturday, September 20, 2025
महासमुंदमहासमुंद / सूदखोर से परेशान बागबाहरा क्षेत्र के किसान ने किया आत्महत्या...

महासमुंद / सूदखोर से परेशान बागबाहरा क्षेत्र के किसान ने किया आत्महत्या 50 लाख मुआवजा के साथ न्यायिक जांच की मांग -किसान मोर्चा

महासमुंद / सूदखोर से परेशान बागबाहरा क्षेत्र के किसान ने किया आत्महत्या 50 लाख मुआवजा के साथ न्यायिक जांच की मांग -किसान मोर्चा

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

तुमगांव,महासमुंद 11 जून 2024। बागबाहरा ब्लॉक में स्थित हारनादादर गांव के निवासी बलिराम खड़िया पिता डेरहा राम खड़िया ने गांव के एक किसान से 30 हजार कर्ज लिया था 30 हजार मूलधन के बदले मृतक किसान ने 50 हजार पटा चुके उसके बाद भी साहूकारी करने वाले किसान द्वारा बलिराम गरीब किसान पर दबाव पर दबाव बनाया हुआ था ऊपर से धमकी चमकी भी लगता था।जिससे तंग आकर गरीब किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया।इस घटना का राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा

 

के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे,महासमुंद जिला संगठन प्रभारी अशोक कश्यप, बागबाहरा ब्लॉक के प्रभारी बृजबिहारी साहू,छन्नुलाल साहू,गणपति पटेल, परसराम ध्रुव,रूपसिंग निषाद, हेमसागर पटेल,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,नाथूराम सिन्हा,अवध साहू,तोषण सिन्हा,लीलाधर पटेल, दिनेश यादव,लुकेश्वर् सेन,अलख साहू,उदय चंद्राकर,बोधन यादव,नरेश धीवर,डोमार ध्रुव,प्यारेलाल धीवर, दौलत ध्रुव,गणेश साहू,जनकु साहू, करण साहू,शत्रुघन साहू,पुनीत साहू, भोला साहू,डागा लाल साहू ने कड़ी निंदा किया है। साथी किसान मोर्चा के नेताओं ने मृतक परिवार के परिजन को 50 लाख मुआवजा के साथ ही उक्त घटना की न्यायिक जांच करने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।क्योंकि मृतक किसान के पास मात्र डेढ़ एकड़ जमीन है जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण नहीं होता साथ ही मृतक किसान के बच्चे शादी योग्य भी हो गए हैं।सभी तरह से परेशान होकर साहूकार किसान के आतंक के चलते आत्महत्या करने के लिए विवश हो गया।

 

जानकारी के अनुसार मृतक बलिराम खड़िया ने गांव के उमेश साहू से 30 हजार रुपये की उधारी ली थी, जिसे उमेश साहू एवं अन्य लोगों द्वारा बलिराम के घर आकर बार-बार पैसो की मांग करते थे व लड़ाई झगड़ा करते थे. जिससे तंग आकर बलिराम द्वारा जहर सेवन कर लिया गया

इधर मामले मे बागबाहरा थाना ने ग्राम हरनादादर किसान ने उधार में लिए गए पैसों के बार-बार मांगे जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली आरोप है कि पैसे की मांग को लेकर आरोपी देनदार आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे जिसके चलते किसान ने जहर सेवन कर जान दे दी. मामले में पुलिस ने उमेश साहू सहित अन्य पर धारा 306, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

 

 

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में 28 सितम्बर को हृदय रोग परामर्श शिविर

बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में 28 सितम्बर को हृदय रोग परामर्श शिविर भंवरपुर/सरायपाली। क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है।...

हेल्थ प्लस

बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में 28 सितम्बर को हृदय रोग परामर्श शिविर

बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में 28 सितम्बर को हृदय रोग परामर्श शिविर भंवरपुर/सरायपाली। क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है।...