छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ क्षेत्र से महाठग शिवा साहू अब पुलिस के गिरफ्त मे है उनके 8 सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है शिवा साहू पर करोडो के ठगी के आरोप मे एफ आई आर के बाद ज़ब पुलिस पूछताज के लिए लें गए थे शिवा साहू के समर्थको ने थाना से शिवा साहू को बाहर निकाल लिए उसके बाद शिवा साहू लगातार फरार चल रहे थे मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बढ़ाई का कार्य करने वाले के एक बेटे अचानक करोडो के वाऱीस बन गया महंगे महंगे गाड़िया जो छत्तीसगढ़ के बड़े बड़े मंत्री या बिजनेस मेन के पास नहीं है ऐसे शौकीन था महाठग शिवा साहू लोगो से शेयर मार्केट के नाम पर रकम दोगुना करने के लालच देकर छत्तीसगढ़ के लोगो से लाखो रु उठाये गए!
सरायपाली सारंगढ़ के बार्डर पर घरजरा निवासी ने दावा करते हुए बताया की सरायपाली थाना अंतर्गत लक्ष्मण नामक एक लड़का महा ठग शिवा साहू के सम्पर्क मे था लक्ष्मण ने सरायपाली बसना क्षेत्र के लोगो से लाखों रु शेयर मार्केट के नाम और पैसा उठाया है ऐसे घरजरा के एक युवक ने बताया है हालांकि उस युवक का कहना है की लक्ष्मण पैसे को उधार के तौर पर लेता था पीड़ित युवक का कहना है की मेरे से बस एक लाख रु लिया है बाकी अन्य लोगो से 5 से 10 लाख तक अलग अलग लोगो से लाखो रु रकम उठाया गया है पीड़ित ने कहा की पुलिस मे शिकायत करने के लिए जिनका जादा रकम लग रहा है उन लोग मना कर रहे है घरजरा निवासी ने बताया की भंवरपुर क्षेत्र का एक पेट्रोल पम्प संचालक थाना मे शिकायत नहीं करने के लिए दबाव बना रहा है सरायपाली के कुटेला एक जगह किराए का कार्यलय बनाया गया था जहा से ग्रामीण लोगो को सम्पर्क कर रकम लगवाया जाता था पीड़ित ने एक कार्यलय का फोटो भी भेजा है साथ उसके दोस्तों से जो पैसा लिया गया है एक व्यक्ति का स्टाम्प पेपर भी पीड़ित ने भेजा है!