छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले अंतर्गत सिरपुर मे गड़े धन के लालचियों ने सिरपुर के जंगल मे जेसीबी लगाकर एक जंगल एक जगह को खोद डाले और वहां कुछ प्राचिन मुर्ति भी मिले है जिन्हें छोड़ दिया है और आशंका जताया जा रहा है की बेसकीमती मुर्तिया को लेकर फरार हो गए है!
मिडिया रिपोर्ट की मानें तो 25-26 जून की दरम्यानी रात में करबिन तालाब के पास सिरपुर के समीप जेसीबी से जंगल में खोदाई की गई। वहां प्राचिन मंदिर के अवशेष दिखाई दे रहे है और मूर्ति और यहाँ से निकले खजाना (कथित गड़ा धन अथवा बेशकीमती प्राचीन मूर्ति) को लेकर चोर भाग निकले, ऐसी आशंका जताई जा रही है। खोदाई करने में उपयोग किए गए जेसीबी को वन विभाग के डिपो सिरपुर में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि सिरपुर क्षेत्र में गड़ा धन खोदने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी महासमुन्द क्षेत्र के अनेक सफेदपोश और सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहे लोगों को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि वन विभाग, पुरातत्व विभाग का मामला मानकर चुप्पी साध लिया है, वही पुरातत्व संरक्षण विभाग के लोग कोई शिकायत अथवा लिखित सूचना नही मिलने का राग अलाप रहे हैं। बहरहाल, विश्व धरोहर (वर्ल्ड हेरिटेज) की सूची में नाम दर्ज कराने प्रतीक्षारत सिरपुर अपनी इस दुर्दशा पर आँसू बहाने विवश है।
