महासमुंद पिथौरा / फर्जी रकबा बढाकर धान खरीदी केंद्र मे फर्जीवाडा का और एक मामला सामने आ रहा है,?
महासमुंद जिले अंतर्गत फर्जी रकबा बढ़ाकर फर्जी वाडा के और एक मामला सामने आ रहा है यह मामला भी पिथौरा ब्लाक का है एक पत्रकार ने इसकी शिकायत राजस्व विभाग से कर दी है शिकायतकर्ता ने बताया की पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत झारमुड़ा के खरीदी केंद्र भी जाड़ामुड़ा जैसे घटना को अंजाम दिया गया है शिकायतकर्ता की मानें तो जाँच के बाद झारमुड़ा मे भी जाड़ामुड़ा जैसे काण्ड देखने को मिलेंगे यहां भी किसानों के नाम फर्जी रकबा बढ़ाकर घोटाले को अंजाम दिया गया है!