“एक पेड़ मां के नाम ,”वृक्षारोपण महाअभियान के तहत फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भगत देवरी बस स्टैंड के पास पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया इसमें छायादार पौधे नीम, करंज, गुलमोहर, आदि का रोपण किया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री तारेंद्र कुमार साहू जी के मार्गदर्शन एवम कार्यक्रम अधिकारी श्री बिशीकेशन साव , सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री परात्पर प्रधान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्राचार्य श्री तारेंद्र कुमार साहू जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आज के प्रदूषण के इस दौर में ऑक्सीजन हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि अवक्रमण को रोकना एवम उसे उत्क्रमित करना सुखा प्रतिरोध निर्मित करना एवम मरुस्थलीय रोकना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री एस एन साहू सर , श्री ए के दास सर , श्री वी के दास सर , श्री एच आर प्रधान सर, श्री एस साहू सर, श्री एल के साहू सर, श्री एस एल साव सर , श्री सी यादव सर , श्रीमती सुनीता मांझी, श्रीमती जी प्रधान , श्री सुरेन्द्र भोई, श्री चंद्रजय प्रधान , श्री अखिलेश बारीक , तुषार यदु एवम NSS के समस्त छात्र उपस्थित रहे।