बसना में भाजपा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 अगस्त को बसना विधानसभा के सभी पांचों मण्डल (बसना, पिथौरा, सांकरा, पिरदा एवं गढफुलझर) अंतर्गत भाजपा द्वारा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के माध्यम से विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत बसना विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा में भाजपा सांकरा मंडल के वरिष्ठजन व युवागण सांकरा में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर, बसना मंडल के वरिष्ठजन व युवागण बसना में मुख्य चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर, पिरदा मंडल के वरिष्ठजन व युवागण पिरदा अटल चौक से, गढफुलझर मण्डल के वरिष्ठजन व युवागण गढफुलझर से तथा पिथौरा मण्डल के वरिष्ठजन व युवागण पिथौरा से अपने अपने मण्डल अंतर्गत ग्रामों में भव्य बाइक रैली करते हुए कृषि उपज मंडी बसना पहुचें और बसना में एकत्रित होकर बसना में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जयकारे एवं आतिशबाजी कर बसना नगर का भ्रमण किया गया और भारत माता की जय, वंदेमातरम, इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष कर नगर को गुंजायमान कर दिया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सूनी आमजनों की समस्या

बसना विधानसभा में भाजपा की हर घर तिरंगा अभियान मेंश्र विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने आमजनों की समस्याएं सुनीं। साथ ही लोगों की समस्या के निपटारे को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए। इस दौरान विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर हमारे पास विजन है। बहुत सारे काम हो रहे हैं. जैसे- सड़क निर्माण, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है।

एक शाम देशभक्ति के नाम देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी पांचों (बसना, पिथौरा सांकरा पिरदा एवं गढफुलझर) भाजपा मण्डलों के ग्रामों में लोगों को जागरूक करने तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान को यादगार बनाने कृषि उपज मंडी में एक शाम देशभक्ति के नाम “डांस इंडिया डांस फेम क्रेजी डांस ग्रुप कोरबा” का लाइव बैंड के साथ देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी। ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने आह्वान किया था। ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल है और हम सभी भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा का संदेश लेकर निकले हैं। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पर हर-घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर बसना विधानसभा स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हाथ में तिरंगा लिये विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों सहित बसना एवं पिथौरा नगर में बाइक रैली निकाली। आप सभी क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा जरूर लहराएँ और ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपनी सेल्फी अपलोड करे।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल जितेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता कैलाश अग्रवाल, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा, प्रेम शंकर पटेल,विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, माधव साव, हरप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार, साहू नरेश सिंघल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, पार्षद शीत गुप्ता, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, वरिष्ठजन, भाजपा नेता, युवा साथी, पत्रकार साथीगण, नगरवासी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।