महासमुंद /नींद मे बस ड्रायवर,रायपुर से सरायपाली आते समय हुवा हादसा ऐसी बची जाने हो सकता था बड़ा हादसा
कल महासमुंद जिले के मे एक बड़ी हादसा होते होते टला आरोप है की रायपुर से किरण बस क्रमांक से CG23 E0169 लगभग 50 यात्रियों को रायपुर से सरायपाली जा रही थी और और पटेवा के चलती बस मे ड्रायवर को नींद आ गया बताया जा रहा है नींद आने के बाद बस बस अनियंत्रित हो गया और लोहे के बोर्ड से टकरा कर रुक गया बताया जा रहा है की बोर्ड नहीं होता तो बस कई पलटी मार सकता था और यह दुर्घटना भीषण भी हो सकता था लोग दुर्घटना के बाद खिड़कियों से बाहर निकलते दिखे वही मौक़े पर पुलिस भी पहुंची और यात्रियों को निकालने मे मदद की!