महासमुंद/ग्राम कांपा में पारिवारिक विवाद ने लिया उग्र रूप, महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज, रिपोर्ट दर्ज
कांपा (महासमुंद), दिनांक 20 जुलाई 2025 ग्राम कांपा में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब एक महिला मजदूर के साथ दो युवकों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर संबंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पीड़िता ने बताया कि वह ग्राम कांपा की निवासी है और रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। घटना दिनांक 20 जुलाई 2025 की दोपहर लगभग 12 बजे की है, जब वह अपने घर में थी और पति के साथ बहु को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान उनके पति, अपने भाई गणेश बंजारे को समझाने के लिए घर से निकले थे।

नीम चौक के पास बहु के भाई परमानंद और टोहल ने उनके पति को रोकते हुए बहन से झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज और झुमा-झपटी की, जिससे उनके पति की बनियान भी फट गई।

जब पीड़िता मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो परमानंद और टोहल दोनों ने मिलकर उन्हें भी अश्लील गालियां दीं, बाल पकड़कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में पीड़िता के मुंह से खून निकलने लगा और हाथ में खरोंच भी आई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्राम के कोटवारिन एवं पीड़िता के देवर गणेश बंजारे हैं, जिन्होंने पूरी घटना होते देखा।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS एवं 351(3)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



