Tuesday, July 22, 2025
छत्तीसगढ़Weather: छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद मूसलाधार बारिश के आसार, यहां बन...

Weather: छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद मूसलाधार बारिश के आसार, यहां बन रहा नया सिस्टम, जानें आपके शहर में मौसम का हाल

Weather: छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद मूसलाधार बारिश के आसार, यहां बन रहा नया सिस्टम, जानें आपके शहर में मौसम का हाल दरअसल, 24 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। अगले चार दिनों तक एक दो जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच दक्षिणी भागों के एक दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। दरअसल, 24 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी वायु चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिण और उसके आसपास बना हुआ है। यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पूर्व की ओर झुका हुआ है। दूसरी ओर मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर जम्मू से वाराणसी और रांची होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है।

 

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बुधवार से झमाझम बारिश होने की संभावना है। एक दो जगह पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में आज मौसम निगम में रहने की संभावना है कहीं एक दूज जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है वही एक दो जगह पर भारी-बड़ी दर्ज की गई है प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पेंड्रा रोड में 33.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बागबाहरा में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात उड़ाए थाना में की रिपोर्ट दर्ज

बागबाहरा में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात उड़ाए थाना में की रिपोर्ट दर्ज बागबाहरा (महासमुंद)। नगर के वार्ड क्रमांक 03...

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...