बसना: सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से सोने के गहनों की चोरी, 2.53 लाख के जेवर गायब
बसना। सोनी कॉलोनी स्थित एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से चोरों ने सोने के गहनों की चोरी कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने आलमारी खोली और गहनों को गायब पाया।
जनपद पंचायत सीओ पद से सेवानिवृत्त अधिकारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 27 जून 2025 की शाम करीब 4 बजे वे अपने परिवार के साथ ग्राम तोषगांव में रथयात्रा देखने गए थे। रात लगभग 9 बजे घर लौटने के बाद उनकी पत्नी विनिता कर ने पहना हुआ एक नग सोने का हार और एक जोड़ी सोने के कंगन को आलमारी में रखकर लॉक कर दिया था।
30 जून को जब विनिता कर ने आलमारी खोलकर जेवर देखे, तो बॉक्स में रखा एक सोने का हार (वजन 50.36 ग्राम) और एक जोड़ी सोने के कंगन (वजन 38.935 ग्राम), कुल कीमत लगभग 2,53,163 रुपये, गायब थे। अज्ञात चोरों द्वारा गहनों की चोरी की आशंका जताई गई है।
पीड़ित परिवार ने 23 जुलाई 2025 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 305(ए)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



