महासमुंद / भंवरपुर क्षेत्र में पांच अलग-अलग प्रकरणों में 05 व्यक्तियों के खिलाप कार्यवाही
महासमुंद। अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौकी भंवरपुर क्षेत्र में पांच अलग-अलग प्रकरणों में 05 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 120 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 24,000 रुपये है, जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना/चौकी प्रभारियों और सायबर सेल की टीमों को लगातार गश्त व कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हेड़सपाली में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 5 आरोपियों को पकड़ा।

—

जप्त शराब और आरोपी:
1. कलशराम प्रेमी (32 वर्ष) – 25 लीटर महुआ शराब, कीमत 5,000 रुपये।
2. प्रेमलाल साहू (29 वर्ष) – 23 लीटर महुआ शराब, कीमत 4,600 रुपये।
3. गेंदलाल प्रेमी (40 वर्ष) – 20 लीटर महुआ शराब, कीमत 4,000 रुपये।
4. धनेश कुमार जांगड़े (36 वर्ष) – 30 लीटर महुआ शराब, कीमत 6,000 रुपये।
5. सुधाराम प्रेमी (62 वर्ष) – 22 लीटर महुआ शराब, कीमत 4,400 रुपये।
आरोपियों से शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इस पर पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 5 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।