महासमुंद सिरपुर गंधेश्वर मंदिर परिसर में गंगा आरती के बाद मारपीट की घटना, तीन लोग घायल
सिरपुर, महासमुंद | सिरपुर चौकी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक गंधेश्वर मंदिर के पास रविवार रात्रि गंगा आरती के उपरांत मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 1 के निवासी गोपाल ध्रुव ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वे गंगा आरती कार्यक्रम के लिए अपने साथियों के साथ टेंट लगाकर पूजा कर रहे थे। आरती संपन्न होने के बाद सभी लोग मंदिर के सामने लगे नल में हाथ-मुंह धो रहे थे, तभी अचानक 3-4 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और अश्लील गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।
हमलावरों ने डंडा, मुक्का और हाथ से हमला कर गोपाल ध्रुव, चैनसिंग निषाद और रिंकु ठाकुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोपाल को सिर, बाएं कान के पीछे और कोहनी में चोटें आई हैं, जबकि चैनसिंग के सिर और रिंकु के पीठ व हाथ में भी चोटें दर्ज की गई हैं।

घटना की सूचना गोपाल ध्रुव द्वारा इलाज के बाद 28 जुलाई को सिरपुर चौकी में दी गई, जिसके आधार पर सउनि बसंत पाणिग्राही द्वारा बिना नंबरी रिपोर्ट के तहत अपराध क्रमांक 0/2025 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2) और 3(5) के तहत मामला कायम कर लिया गया है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घटना की विवेचना की जा रही है। मामले की सूचना माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) महासमुंद को भी प्रेषित की गई है।