Thursday, July 31, 2025
महासमुंदथाना सांकरा ग्राम चारभांठा में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई,...

थाना सांकरा ग्राम चारभांठा में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक महिला गिरफ्तार

थाना सांकरा ग्राम चारभांठा में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक महिला गिरफ्तार

ग्राम चारभांठा, महासमुंद थाना सांकरा पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम चारभांठा में दबिश देकर एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से दो लीटर महुआ शराब बरामद की गई है।

थाना सांकरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक नीलकंठ नायक ने बताया कि वह स्टाफ के साथ ग्राम पाटनदादर की ओर गश्त पर रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चारभांठा में एक महिला अपने बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री के लिए तैयार कर रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की।

मौके पर श्रीमति संध्या भोई, पति जोगीराम भोई (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम चारभांठा, उपस्थित मिली। पूछताछ में संध्या ने शराब अपने पास रखना स्वीकार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो लीटर क्षमता की सफेद स्प्राइट बॉटल में भरी हुई दो लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 400 रुपये आंकी गई है, बरामद की गई।

महिला को मौके पर ही धारा 34(1)(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर, विधिवत नोटिस दिया गया। चूंकि अपराध जमानतीय था और महिला ने सक्षम जमानतदार प्रस्तुत किया, अतः उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक के साथ आरक्षक क्रमांक 603, 514 व मआर 444 शामिल थे। जप्त शराब को विधिवत सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया और आगे की विवेचना जारी है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तत्काल प्रभावशील सड़कों में पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना

छत्तीसगढ़: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तत्काल प्रभावशील सड़कों में पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना हादसों...

हेल्थ प्लस