बसना, 2 अगस्त 2025
आज रेस्ट हाउस बसना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बसना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में फुलझर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक राजा श्री देवेंद्र बहादुर सिंह तथा ब्लॉक प्रभारी श्री राजेश जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती देना, नए पदाधिकारियों का चयन करना और आगामी चुनावों की रणनीति तय करना रहा। बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि संगठनात्मक मजबूती ही आने वाले समय में पार्टी को निर्णायक बढ़त दिला सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच सक्रिय रहकर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनजीत सिंह सलूजा, तौकीर दानी, इश्तियाक खेरानी, तनवीर सईद, मंदाकिनी साहु, विजय साहु, नरेन्द्र साव, नविन साव, खालीद दानी, रज्जू छाबड़ा, यासीब धनानी, प्रकाश जैन, दिव्यानंद भोई, राधेश्याम नायक, इशाक मोहम्मद, शिव नायक, महेंद्र नायक, योगेश साव, महिपाल सिंह जटाल, सतिश भोई, संजय साव, उदेलाल चौहान, टिकेश्वर पटेल, हेमसागर पटेल, श्याम लाल पटेल, गुड्डू खेरानी, तनुजा साहु, नसरीन बानो, यासमीन बानो, प्रकाश दास, रमेश दास, केशव साव, उद्धव सिदार, भुवनेश्वर पटेल, राहुल चतुर्वेदी, मुकेश सोनी, राजकुमार बरिहा, और महासमुन्द से शिव बघेल, भावना ध्रुव, श्रीमती जयश्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक पूर्णतः सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और संगठनात्मक दृष्टि से इसे सफल और सार्थक माना जा रहा है।