बसना/धुमाभांठा गांव में ट्रांसफार्मर चोरी का पर्दाफाश: तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
बसना/ गांव धुमाभांठा में ट्रांसफार्मर चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना 03 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा एक ट्रांसफार्मर को कबाड़ी को बेचने का प्रयास किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम धुमाभांठा निवासी गणेश पटेल ने चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि प्रेमलाल पटेल एवं श्रीराम पटेल नामक दो ग्रामीणों द्वारा गांव के ही ट्रैक्टर मार्ग के पास एक पुराना विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर, उसे धनेश्वर साहू नामक कबाड़ी को बेचने के लिए बुलाया गया था। धनेश्वर, रसोडा गांव का निवासी है और कबाड़ का व्यापार करता है।

गणेश पटेल ने बताया कि घटना के समय जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी प्रेमलाल पटेल मौके से फरार हो गया, जबकि कबाड़ी धनेश्वर साहू को लोगों ने पकड़कर रोके रखा। इस संबंध में पुलिस चौकी भंवरपुर में सूचना दी गई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 303(2), 317(2), 3(5) BNS धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज किया है और प्रकरण की जांच थाना बसना को सौंप दी गई है।
सूचना मिलने में हुई देर के बारे में गणेश पटेल ने बताया कि उन्होंने सलाह-मशवरा के बाद लिखित सूचना दी। चोरी गया ट्रांसफार्मर लगभग ₹5,000 मूल्य का बताया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और कबाड़ी से पूछताछ जारी है।