सरायपाली/ग्राम खपरीडीह सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत: किराना सामान लेकर लौट रहे थे, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
सरायपाली, महासमुंद | थाना सरायपाली अंतर्गत खपरीडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंशीधर साहू पिता बैधनाथ साहू निवासी खपरीडीह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंशीधर साहू 03 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे खपरीडीह स्थित एक दुकान से किराना सामान लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। उसी समय तेज और लापरवाहीपूर्वक आ रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GU 8961) ने पीछे से उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल ओम हॉस्पिटल सरायपाली में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 04 अगस्त की रात 1:32 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल द्वारा दिए गए मेमो के अनुसार बंशीधर साहू को बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया था। उनकी चोटें सिर और दाहिने हाथ में थीं। इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार गंभीर बनी रही।

इस घटना की सूचना अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मनेन्द्र सिंह (उम्र 18 वर्ष) द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर थाना सरायपाली में मर्ग क्रमांक 65/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम किया गया। जांच में मोटरसाइकिल चालक विनोद मेहर की तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से गांव में शोक का माहौल है।