महासमुंद/ग्राम खैरटकला खेत की जमीन के विवाद में मारपीट, आरोपी पर अपराध दर्ज
ग्राम खैरटकला, थाना कोमाखान दिनांक 04 अगस्त 2025 की सुबह ग्राम खैरटकला के टिकरापारा में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक किसान के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में रमेसर पटेल ने चौकी टुहलू में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीतल सिंह ठाकुर के विरुद्ध धारा 296, 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी रमेसर पटेल, उम्र 48 वर्ष, ग्राम टिकरापारा खैरटकला का निवासी है, जो वर्षों से 30 डी.मी. भूमि पर खेती करता आ रहा है। सुबह लगभग 7:45 बजे वह अपनी जमीन जोतने जा रहा था, तभी गांव के ही पीतल सिंह ठाकुर ने खेत के मेड के पास उसे रोककर गाली-गलौच शुरू कर दी और डंडे से दोनों पैरों के घुटनों के नीचे वार किया। इस घटना से रमेसर पटेल को सूजन व दर्द की शिकायत हुई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी उसके पुत्र चेतन कुमार पटेल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

सूचना पर चौकी टुहलू द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि: “फरियादी द्वारा लिखित में शिकायत दी गई है, जिसमें उल्लेख है कि आरोपी ने पुरानी जमीन को लेकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मामले में उचित धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।”