बिग ब्रेकिंग: पाकिस्तान से रायपुर तक ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, महासमुंद जिले का युवक भी गिरफ्तार
रायपुर, 5 अगस्त 2025
रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
महासमुंद के बलौदा ग्राम का युवक भी गिरफ्त में

गिरफ्तार आरोपियों में मनोज सेठ, उम्र 27 वर्ष, ग्राम बलौदा, थाना बलौदा, जिला महासमुंद का निवासी है। वर्तमान में वह श्रृष्टि प्लाजा के पास, राजीव गांधी नगर, अवंति विहार, थाना खम्हारडीह, रायपुर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, मनोज सेठ इस नेटवर्क में सक्रिय पैडलर की भूमिका में था।

कैसे हुआ खुलासा
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि शहर में लगातार ड्रग्स तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। कमल विहार निवासी सुवित श्रीवास्तव की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। उसके घर पर छापा मारने पर सुवित, पंजाब के गुरदासपुर निवासी लवजीत सिंह (मास्टरमाइंड) और ड्राइवर अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया।
डिजिटल नेटवर्क से चलता था कारोबार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि लवजीत पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब लाता था, जहां से वह देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई करता था। रायपुर में उसका संपर्क सुवित श्रीवास्तव से था, जो वाट्सऐप के जरिए ऑर्डर लेकर पेमेंट के बाद माल डिलीवर करवाता था। 1 ग्राम हेरोइन की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों में लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू और मनोज सेठ शामिल हैं।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन सेवन में प्रयुक्त नोट, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि जब्त किए हैं। तीन आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।