सारंगढ़-बिलाईगढ़ की 10 बड़ी खबरें : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में जुआरी, शराब तस्कर और गांजा कारोबारी गिरफ्तार; मातृत्व अभियान, शिशु रोग विशेषज्ञ पदस्थापना व मेगा सफाई अभियान से जिले में जनसेवा भी सक्रिय
1. सारंगढ़ : श्मशान घाट के पास जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार, 21 हजार से अधिक नगद बरामद: थाना सारंगढ़ पुलिस ने सायबर सेल की संयुक्त टीम के साथ मिलकर ग्राम छिंद श्मशान घाट के पास जुआ खेल रहे आरोपियों पर दबिश दी। पुलिस को देखकर कुछ आरोपी भाग निकले, जबकि पांच को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुर्रे, सुनिल भारती, जितेन्द्र साहू, राजकुमार भारती और पिंकेश लहरे शामिल हैं। उनके कब्जे से कुल ₹21,270 नगद राशि, 52 पत्तियों का ताश और एक प्लास्टिक बोरी बरामद की गई।सभी के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर जमानतीय मुचलके पर रिहा किया गया। कार्रवाई सायबर सेल व थाना सारंगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
2. सरिया : 10 किलो 565 ग्राम गांजा सहित यूपी निवासी तस्कर गिरफ्तार, ₹3 लाख की जब्ती: थाना सरिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल चालक को 10 किलो 565 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP70 CW 9951) मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली, जिसमें लाल सब्जी कैरेट में छिपाकर 10 पैकेट गांजा रखा गया था। बरामद गांजे की कीमत लगभग ₹2 लाख तथा वाहन सहित कुल जब्ती ₹3 लाख बताई गई है।आरोपी काशी गौतम (24 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
3. केडार : 4 लीटर महुआ शराब के साथ 55 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार :थाना केडार पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम भडीसार बरहापाठ मार्ग पर छापामार कार्रवाई कर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी परदेशी मीरी (55 वर्ष) निवासी बासनपाली के पास से 4 लीटर हाथभट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹800 बताई गई।आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जमानतीय मुचलके पर रिहा किया गया। कार्रवाई थाना प्रभारी आनंद निराला के मार्गदर्शन में की गई।
4. सरसीवा : अज्ञात वाहन की ठोकर से मां-बेटे घायल, बेटा बोला — चालक की पहचान सीसीटीवी से हुई :थाना सरसीवा क्षेत्र के ग्राम मनपसार में हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्राम चारभांठा निवासी लक्ष्मीकुमार कुर्रे अपनी मां खीकबाई कुर्रे को लेकर मोटरसाइकिल (CG11 B 4830) से छातापठार जा रहे थे, तभी अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी।घटना में दोनों घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। घायल मां को बाद में श्री विजय वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया।प्रार्थी ने बताया कि सीसीटीवी से पता चला कि हादसे के बाद आरोपी चालक को एक कार मालिक द्वारा अपने वाहन में बैठाकर ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
5. सरिया : अमलीपाली में हाथभट्ठी शराब जब्त, आरोपी मौके पर गिरफ्तार :थाना सरिया पुलिस ने ग्राम अमलीपाली डीपापारा में मुखबिर सूचना पर दबिश देकर एक व्यक्ति को हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी राधेश्याम सारथी (31 वर्ष) के पास से एक पीले रंग की 5 लीटर क्षमता की जरीकेन में 3 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई जिसकी कीमत लगभग ₹600 बताई गई है।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जमानतीय अपराध होने के कारण उसे मुचलके पर रिहा किया गया।
6.सारंगढ़ : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन :जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 107 गर्भवतियों की नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया तथा 32 महिलाओं की सोनोग्राफी की गई। 20 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष परामर्श व दवा दी गई। सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह की 9 व 24 तारीख को आयोजित किया जाता है।
7.एमएसटीसी पोर्टल से होगा रेत खदानों का आवंटन: रेत खदानों के इच्छुक बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी पोर्टल से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी के लिए 13 अक्टूबर को बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से जल संसाधन विभाग के सभाभवन में होगा। उप संचालक खनिज प्रशासन किशोर गोलघाटे ने बताया कि अब रेत खदानों का आवंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रणाली से किया जाएगा। संभाग के आठ जिलों के बोलीकर्ता इसमें शामिल हो सकेंगे।
8. जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना :अब जिले के बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय में ही संभव होगा। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भारती पटेल (एमडी पीडियाट्रिक्स) की नियुक्ति की गई है। ओपीडी क्रमांक 4 में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक परामर्श मिलेगा। 10 बेड का शिशु वार्ड व पोषण पुनर्वास केंद्र भी सक्रिय किया गया है। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कहा, “यह कदम जिले में बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है।”
9.गौधाम संचालन के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित: जिले में गौधाम संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति या संस्था 15 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय, सर्किट हाउस के पास, सारंगढ़ में जमा करना होगा। उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ एम.के. पांडेय ने बताया कि गौधाम में केवल घुमंतू व जप्त गौवंशीय पशुओं की देखरेख की जाएगी।
10.खेलभांठा मैदान में चला मेगा सफाई अभियान: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आह्वान पर सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में सुबह 6:30 बजे मेगा सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में नगरपालिका, जनपद पंचायत, रेडक्रॉस, मीडिया और समाजसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए। कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी सहभागियों को नाश्ता-पानी व पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई।