CG बसना : आयुष्मान योजना के नाम पर ठगी, लेकिन भंवरपुर श्याम हॉस्पिटल ने बचाई मरीज की जेब और जान
भंवरपुर (जिला महासमुंद)।
बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत एवं उपतहसील भंवरपुर में स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल आज आसपास के दर्जनों गांवों के मरीजों के लिए भरोसे का नाम बन गया है। बसना से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह अस्पताल ग्रामीण अंचल के मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ करवा रहा है। सरायपाली, भंवरपुर, सागरपाली, बिछिया, बड़े सजापाली, ढ़ालम, चनाट सहित आसपास के गांवों से प्रतिदिन मरीज इलाज के लिए यहां पहुँच रहे हैं।
अस्पताल में विभिन्न रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार सेवाएं दे रही है / डॉ. रुमी नायक (MBBS, MD Radio-Diagnosis) — रेडियोलॉजी विशेषज्ञ हैं, जो अत्याधुनिक सोनोग्राफी, गर्भावस्था की जांच, लिवर, थायराइड, हार्ट व डॉपलर स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।
डॉ. ललित जगत, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जोड़ों, रीढ़, फ्रैक्चर, सायटिका और घुटने के ऑपरेशन जैसी जटिल सर्जरी करते हैं। डॉ. भारती पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ, जो बच्चों की बीमारियों के साथ-साथ नॉर्मल और सीजेरियन डिलीवरी में कुशल हैं।
डॉ. कनी दयाल खरे (MCh Urology), मूत्र एवं गुर्दा रोगों के विशेषज्ञ, जो हर रविवार को मरीजों का परामर्श और ऑपरेशन करते हैं। अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं, एक्स-रे, पैथोलॉजी, प्रसूति कक्ष, और अत्याधुनिक अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत पात्र मरीजों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है।
एक मरीज का अनुभव बना अस्पताल की पहचान
क्षेत्र के एक मरीज ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसने पहले एक चर्चित निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए सम्पर्क किया । वहाँ उसे आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क इलाज का भरोसा दिया गया, था लेकिन ज़ब पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने उससे लगभग ₹20,000 अतिरिक्त राशि की मांग की। आर्थिक परेशानी के कारण परिवार ने आगे इलाज के लिए भंवरपुर स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल का रुख किया।
यहाँ उसका इलाज केवल आयुष्मान पैकेज के तहत किया गया और अस्पताल प्रबंधन ने एक रुपये भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया।
मरीज ने भावुक होकर बताया —
> “श्याम हॉस्पिटल ने बिना कोई अतिरिक्त पैसा लिए हमारा इलाज किया। यहाँ डॉक्टरों और स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा है। हम उनका दिल से धन्यवाद करते हैं।”
हालांकि मरीज ने अपनी पहचान और उस अस्पताल जिसने ठगी की कोशिस की उसका नाम सार्वजनिक न करने का अनुरोध किया, लेकिन उसकी बातों से यह स्पष्ट हुआ कि श्याम हॉस्पिटल क्षेत्र के मरीजों के लिए सच्ची सेवा भावना से काम कर रहा है।
—
पारदर्शिता और जनहित की पहचान
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के मरीजों को बड़े शहरों जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीक ही उपलब्ध कराना है। यहाँ सभी चिकित्सक अनुभवी हैं और आयुष्मान योजना के नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन किया जाता है।
ग्रामीण मरीजों के लिए यह अस्पताल आज एक उम्मीद और भरोसे का केंद्र बन चुका है।
अब भंवरपुर और उसके आसपास के लोगों को रायपुर या महासमुंद जैसे शहरों की ओर भागना नहीं पड़ता — क्योंकि “श्री श्याम हॉस्पिटल” ने इलाज को सुलभ और पारदर्शी बना दिया है।
📍 स्थान: श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर (सरायपाली रोड, तहसील बसना, जिला महासमुंद)
📞 संपर्क: 7772056711, 7772056655