छत्तीसगढ़/प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या: कोपरा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, प्रेम प्रसंग में गई जान
कोपरा (गरियाबंद)। नगर पंचायत कोपरा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यह वारदात 25 जुलाई की रात को हुई थी, जिसका खुलासा अब पुलिस जांच के बाद हुआ है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह: जानकारी के अनुसार, कोपरा निवासी चुम्मन साहू बिजली विभाग में कार्यरत था। उसके साथ काम करने वाला दौलत राम पटेल भी उसी गांव का निवासी है, जिसका चुम्मन के घर आना-जाना था। इसी दौरान दौलत और चुम्मन की पत्नी प्रतिमा साहू के बीच अवैध प्रेम संबंध बन गए।

पति चुम्मन को इस संबंध की भनक लग चुकी थी, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इससे तंग आकर प्रतिमा ने अपने प्रेमी दौलत के साथ मिलकर चुम्मन की हत्या की साजिश रची।

हत्या की रात की कहानी: 25 जुलाई की रात दौलत ने पहले चुम्मन को अत्यधिक शराब पिलाकर अर्धमूर्छित कर दिया और उसे घर भेज दिया। जब वह बेहोश हो गया, तब दौलत रात में प्रतिमा के घर पहुँचा और तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रतिमा ने पति के पैर पकड़े रखे, ताकि वह विरोध न कर सके। इसके बाद दौलत मौके से फरार हो गया। अगली सुबह अफवाह फैलाई गई कि चुम्मन की मौत शराब पीने से हुई है और जल्दबाज़ी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
पिता की सूझबूझ से हुआ खुलासा : हालाँकि, चुम्मन के पिता को बेटे की मौत पर संदेह हुआ और उन्होंने पांडुका थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जांच की मांग की। पुलिस जांच में जब प्रतिमा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी दौलत के साथ मिलकर पति की हत्या की।
आरोपी भेजे गए जेल: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल जारी है।